सरकारी दफ्तरों में अब बिना रिश्वत के काम होता है : भगवंत : The Dainik Tribune

सरकारी दफ्तरों में अब बिना रिश्वत के काम होता है : भगवंत

सरकारी दफ्तरों में अब बिना रिश्वत के काम होता है : भगवंत

गुरतेज प्यासा/निस

संगरूर 17 मार्च

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अपने हलके धूरी के ग्राम कतरों पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘आप’ पंजाब के आम लोगों, गरीबों, किसानों, व्यापारियों और पंजाब के हर वर्ग की सरकार है। उन्होंने कहा कि हमने सत्ता में आते ही पंजाब में फैले भ्रष्टाचार को रोका और आज सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के आम लोगों का काम हो रहा है। उन्होंने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि बादल परिवार आम लोगों को कुर्बानी देने के लिए प्रेरित करता रहा और अब वे फरीदकोट कोर्ट जाने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम अभद्रता के दोषियों को सजा देंगे। उन्होंने कहा कि एसआईटी को पूरी आजादी है वह बिना किसी दबाव के अपना काम कर रही हैं। मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने कोई कॉलेज, विश्वविद्यालय या सड़क नहीं बनाई, फिर पता नहीं खजाना कैसे खाली हो गया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है और हम जनता के भरोसे पर खरा उतरेंगे। एक साल में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मान ने कहा कि सरकार ने एक साल में 26,797 नौकरियां दी हैं और सभी भर्तियां बिना भ्रष्टाचार और योग्यता के आधार पर की गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता को दी गई सबसे बड़ी गारंटी 600 यूनिट मुफ्त बिजली पहले साल में ही पूरी कर दी और आज आम लोगों के बिजली के बिल जीरो आने शुरू हो गए हैं। सरकार ने 15 अगस्त को 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले, फिर 26 जनवरी तक यह संख्या बढ़ाकर 500 कर दी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में लगभग 11 लाख लोगों को मुफ्त इलाज और आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों में लगभग 2 लाख लोगों की मुफ्त जांच हुई है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 5-6 महीनों में इन मोहल्ला क्लीनिकों में करीब 50 लाख लोगों का इलाज किया जाएगा। अब सरकार राज्य में 16 नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेत माफिया को खत्म कर दिया है और रेत की कीमत साढ़े पांच रुपये प्रति फुट कम कर दी है और आने वाले दिनों में फिरोजपुर खदान खोल दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार ने ट्रांसपोर्ट माफिया को भी खत्म कर दिया है और आज रोडवेज बसों को दिल्ली एयरपोर्ट तक चलाने की इजाजत दे दी है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र