फोटो : प्रेट्र
श्रीनगर, 29 जनवरी (एजेंसियां)
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम पड़ाव पर श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर रविवार को तिरंगा फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। राहुल गांधी के श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराने के कार्यक्रम के दौरान लाल चौक को सील कर दिया गया था और आम जनता की आवाजाही रोक दी गयी थी। राहुल गांधी के साथ इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। कल यात्रा का औपचारिक समापन होगा।