
मुख्य अंश
- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ चलाई मुहिम के बाद बना खतरा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिक्योरिटी रिव्यू के बाद लिया फैसला
राजीव तनेजा
चंडीगढ़ (मोहाली), 25 मई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्र ने ‘जेड प्लस’ सुरक्षा देने का फैसला किया है। मान को खतरे की आशंका के मद्देनजर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें यह सिक्योरिटी मुहैया करवाई है।
माना जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से उन्हें खतरा बना हुआ है।
केंद्र ने मान की सुरक्षा में 10 एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) कमांडो के अलावा सीआरपीएफ के 55 जवानों को तैनात किया है। जेड प्लस सिक्योरिटी का यह पहरा अकेले भगवंत मान नहीं, बल्कि उनके आवास और परिवार के करीबी सदस्यों के लिए भी होगा। सूत्रों का कहना है कि सीमावर्ती पंजाब में खालिस्तान गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए मान के खतरे को भांपा गया और गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी गई।
माना जा रहा है कि केंद्र के इस फैसले के बाद स्थानीय स्तर पर भी पुलिस प्रशासन उनकी सिक्योरिटी में कई बड़े बदलाव करेगा। उनके काफिले में अब सिक्योरिटी की गाड़ियों की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ ही अखिल भारतीय अग्रिम सुरक्षा संपर्क (एएसएल), आवाजाही के लिए बैलिस्टिक रेटिंग वाहन और जैमर समेत पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
महाराष्ट्र दौरे पर हैं सीएम
पंजाब के सीएम महाराष्ट्र दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि जेड प्लस सुरक्षा मिलने के बाद उनके दौरे और रोड-शो आदि कार्यक्रम भी प्रभावित होंगे। अपने दौरों के दौरान लोगों से मुलाकात के लिए वह सुरक्षा घेरे को तोड़ नहीं पाएंगे। उनके दौरों के दौरान कड़ी स्क्रीनिंग और शारीरिक तलाशी भी होगी। अगर वे किसी दूसरे राज्य में जाते हैं, तो इसके लिए पहले से सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करना होगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें