
नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। - प्रेट्र
नयी दिल्ली (एजेंसी) :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विद्यार्थियों को दिए अपने संदेश में कहा कि वे जीवन में कभी भी शॉर्टकट का रास्ता न अपनाएं। उन्होंने नकल के प्रति भी छात्रों को आगाह किया और कहा कि इससे उन्हें अल्पकालिक लाभ तो हो सकता है, लेकिन दीर्घकालिक नुकसान ही होगा। यहां तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा' वार्षिक संवाद के छठे संस्करण के दौरान विद्यार्थियों से संवाद में मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। पीएम ने विद्यार्थियों द्वारा गैजेट्स के अत्यधिक इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को अपनी बुद्धिमत्ता पर भरोसा करना चाहिए न कि अपने मोबाइल फोन पर। उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी से विचलित न हों। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत के लिए जब आप मोबाइल फोन का उपयोग करें तो इसके लिए एक अलग समय तय करें।' उन्होंने कहा, ‘नकल से लंबे समय में जीवन में मदद नहीं मिलती। शॉर्टकट कभी न लें। छात्रों की कड़ी मेहनत उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में हमेशा मदद करेगी। छात्रों को कई बार उन पर पड़ रहे दबाव का विश्लेषण करना चाहिए। यह देखें कि कहीं वे अपनी ताकत को कम तो नहीं आंक रहे हैं।' मोदी ने कहा कि परिवार के सदस्यों की अपेक्षाएं होना स्वाभाविक है, लेकिन दिखावे के लिए ऐसा करना गलत है। ‘परीक्षा पे चर्चा' में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया।
ये सलाह भी दी
माता-पिता बच्चों को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद कुछ स्थानों की यात्रा करने के लिए पैसे दें और उन्हें इसके बारे में लिखने के लिए कहें। बच्चों को घर के भीतर बंद नहीं रखना चाहिए। शिक्षकों से सवाल करने वाले बच्चों का स्वागत करें।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें