
मुंबई (एजेंसी) :
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और अभिनेता सत्यदीप मिश्रा विवाह बंधन में बंध गये हैं। मसाबा (33) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर खबर साझा की और मिश्रा के साथ तस्वीर जारी की। मिश्रा ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘बाम्बे वैल्वेट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। नवविवाहित जोड़े को अनेक फिल्मी हस्तियों ने बधाई दी। मसाबा ने बाद में अपने परिवार की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘पहली बार मेरी पूरी जिंदगी एक साथ। मेरा खूबसूरत परिवार।’ अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेटी ने आज शादी कर ली और मेरा दिल खुशियों और प्यार से भरा हुआ है।’ मसाबा गुप्ता ने इससे पहले जून 2015 में निर्माता मधु मांतेना से शादी की थी और 2019 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी। मिश्रा ने पहले अभिनेत्री अदिति राव हैदरी से विवाह किया था और उन्होंने 2013 में तलाक ले लिया था।
-फोटो : प्रेट्र
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें