अमेरिका : फिर रेडियोधर्मी पानी का रिसाव : The Dainik Tribune

अमेरिका : फिर रेडियोधर्मी पानी का रिसाव

अमेरिका : फिर रेडियोधर्मी पानी का रिसाव

प्रतीकात्मक चित्र

मोंटिसेलो, 24 मार्च (एजेंसी)

अमेरिका में मिनियापोलिस के पास एक परमाणु संयंत्र से रेडियोधर्मी पदार्थ युक्त पानी का दूसरी बार रिसाव हुआ है जिसके बाद संयंत्र को बंद कर दिया गया। संयंत्र के मालिक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि रिसाव से आम लोगों को कोई खतरा नहीं है। एक्ससेल एनर्जी कंपनी ने एक बयान में बताया कि रिसाव को अस्थायी रूप से ठीक कर दिया गया। इसी संयंत्र में पिछले साल नवंबर महीने में 400,000 गैलन (15 लाख लीटर) पानी का रिसाव हुआ था।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व