
रेवाड़ी के तुषार
तरुण जैन/हप्र
रेवाड़ी, 25 मई
सिविल सेवा परीक्षा के मंगलवार को घोषित हुए परिणाम के बाद रेवाड़ी शहर के तुषार कुमार को लगातार मिल रही बधाइयों के बीच उनके 44वें रैंक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वजह यह है कि बिहार के भागलपुर के तुषार कुमार ने भी 44वां रैंक प्राप्त करने का दावा किया है। हैरत की बात है कि दोनों के नाम ही नहीं, प्रवेश पत्र में रोल नंबर भी समान हैं।
अब सवाल खड़ा हो गया है कि असल में 44वां रैंक किसका है और दोनों के रोल नंबर समान कैसे हैं? रेवाड़ी के तुषार अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए बृहस्पतिवार को संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) के दिल्ली स्थित मुख्यालय गये। इस बारे में बात करने के लिए कई प्रयासों के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
वहीं, जिला उपायुक्त मो. इमरान रजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सही कौन है, इसकी पुष्टि यूपीएससी ही कर सकता है। इस मामले में कोई कन्फ्यूजन या क्लेरिकल मिस्टेक हुई है तो यूपीएससी ही इसका हल करेगा। हमारे पास अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है। समाचार लिखे जाने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई थी।
रेवाड़ी के बेहद गरीब परिवार के तुषार के माता-पिता का देहांत हो चुका है। उनकी परवरिश बड़े भाई राहुल ने की।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें