
पिहोवा, 10 जून (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उन्हें किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार व किसानों के बीच मध्यस्थता करने का प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने कहा कि बातचीत का जो दौर समाप्त हुआ था, उसे दोबारा शुरू किए जाने की जरूरत है। किसानों के साथ बातचीत करके इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है। जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल गांव बीबीपुर कलां में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को बातचीत का दौर शुरू करके ऐसा रास्ता निकालना चाहिए। जिससे किसानों को भी संतुष्ट किया जा सके और इस मसले को जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके। जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार में है। उन्हें पूरा यकीन है कि अदालत हरियाणा के सिखों के हकों को देखते हुए कमेटी के हक में फैसला देगी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें