शॉर्ट सर्किट से कपड़ों के शोरूम में लगी आग : The Dainik Tribune

शॉर्ट सर्किट से कपड़ों के शोरूम में लगी आग

शॉर्ट सर्किट से कपड़ों के शोरूम में लगी आग

रोहतक में सोमवार को भिवानी स्टैंड पर आग से जला कपड़ों का शोरूम। -निस

रोहतक, 28 नवंबर (निस)

शहर के भिवानी स्टैंड स्थित कपड़ों के शोरूम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शोरूम में काम करने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। भीषण आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि साथ लगते शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाडि़यां मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब दस बजे भिवानी स्टैंड स्थित तीन मंजिला शोरूम में आग लग गई। शोरूम में धुआं उठते देखकर वहां काम करने वाले लोग तुरंत बाहर निकले और इसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साथ लगते कपड़े के शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया। आग की चपेट में तीन मंजिला शोरूम व साथ लगता शोरूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All