
रोहतक, 28 नवंबर (निस)
हरियाणा में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो गया है। हूडा काॅम्पलेक्स स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में सोमवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान चुनाव परिणामों पर मंथन किया गया।
जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के नतीजों को लेकर पार्टी को जैसी उम्मीदें थी, उनके अनुरूप नतीजे नहीं आने के कारण पार्टी पदाधिकारियों में मायूसी व नाराजगी है। बैठक में अफसरशाही के हावी होने व कार्यकर्ताओं की अनदेखी का मामला भी उठा। बताया गया है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी के बढ़े वोट प्रतिशत ने भी चौंकाया है।
इन चुनाव परिणामों को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व ने रिपोर्ट मांगी है और नाराजगी भी जाहिर की है। एक तरफ प्रदेश सरकार केंद्रीय नेतृत्व को यह बताने में जुटी थी कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के चलते प्रत्येक वर्ग खुश है, लेकिन चुनाव परिणामों ने प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल दी है। चर्चा इसकी भी हुई कि अधिकारी नेताओं की सुनवाई नहीं कर रहे, आखिर वे काम कैसे कराएं। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
आप ने किया दावा: वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद एवं हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का कहना है कि हरियाणा में भी आप सरकार बनेगी। भाजपा सरकार से जनता पीछा छुड़ाना चाहती है।
आप को मिले वोट से भाजपा चिंतित
जिला परिषद चुनाव परिणामों ने भाजपा की नींद उड़ा दी है। आदमपुर उपचुनाव में जीत को लेकर भाजपा उत्साहित थी, लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने उसकी बेचैनी बढ़ा रही है। करीब 14 फीसदी मत लेकर आप ने सरकार को अपनी मौजूदगी का अहसास करा दिया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें