
नारनौल के गांव नांगल सिरोही में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ग्रामीणों को संबोधित करते हुए। -हप्र
असीम यादव/हप्र
नारनौल, 26 मई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिले में अपने जन संवाद कार्यक्रम के आखिर दिन कहा कि यह वीरों की भूमि है और वे राज्य सरकार की ओर से यहां के वीर सपूतों को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की राष्ट्र सेवा को हरियाणा सरकार सम्मान दे रही है और भविष्य में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को वापस आने पर हरियाणा सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देगी।
मुख्यमंत्री ने गांव नांगल सिरोही, बवानिया व सतनाली में ग्रामीणों को संबोधित किया। उनका महेंद्रगढ़ हलके में पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ सालों में सूक्ष्म सिंचाई पर खास काम किया है। इससे भू-जल संरक्षण में भी काफी सहयोग मिला है। यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। दक्षिणी हरियाणा की धरती को सिंचित करने की दिशा में सरकार अनेक परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है, ताकि इस क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए बजट 2023-24 के लिए अटल भूजल योजना के तहत पानी की कमी वाले खंडों को चिन्हित करके वहां के गांवों में एक हजार पीजोमीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस साल 2.5 लाख एकड़ कृषि क्षेत्रफल को भी सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से जोड़ने की योजना है, इसके लिए 4 हजार ऑन-फार्म वाटर टैंक का भी निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सतनाली में सामुदायिक केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 4 गांवों के लिए 8.21 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। अब तक सरकार की ओर से 1 लाख 4 हजार योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार दिया जा चुका है और आने वाले अगले 4 माह में ग्रुप सी व डी में 65 हजार नई नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खुलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु स्वास्थ्य देखभाल तंत्र प्रदान करने के लिए राज्यभर में छोटे-बड़े पशु चिकित्सा संस्थान खोले जा रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के साथ ही पीपीपी के तहत आॅटो मोड से बनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों, बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मेरिट में स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो रामबिलास शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त मोनिका गुप्ता, एसपी विक्रांत भूषण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
महेंद्रगढ़ जिले को 41 करोड़ 96 लाख रुपये के प्रोजेक्ट की सौगात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जिला महेंद्रगढ़ को 41 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत की 8 विकास परियोजनाएं दी। इनमें 3 परियोजनाओं का उद्घाटन और सूक्ष्म सिंचाई सहित पांच परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने जन संवाद के दौरान कहा कि विकास के मामले में महेंद्रगढ़ जिले में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी, साथ ही जनता को भरोसा दिलाया कि संवाद के दौरान आई मांगों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं से भी संवाद किया और आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार अपनाएं। उन्होंने कहा कि गांव खुडाना में करीब एक हजार 86 एकड़ में बनने वाले आईएमटी के आस-पास सिलाई केंद्र, मोटे अनाज के उत्पाद आचार व अन्य लघु उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं। महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ उठा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले साढ़े आठ साल के दौरान पर्ची खर्ची के माध्यम से दी जा रही नौकरियों के रास्ते को पूर्ण बंद किया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें