
गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र में अवैध निर्माणों को तोड़ती जेसीबी मशीन। -हप्र
गुरुग्राम, 18 जनवरी (हप्र)
रिठौज के बाद अब उंचामाजरा गांव में डीटीपीई दस्ते द्वारा की जा रही तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध किया। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और मौके पर जमा लोगों को बलपूवर्क खदेड़ दिया। दस्ते ने बाद में बिना किसी विरोध के तीन इलाकों में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की।

डीटीपी ई दस्ता आरएस बाठ के नेतृत्व में पटौदी, जौड़ी व गांव उंचामाजरा में तोड़फोड़ करने पहुंचा था। गांव उंचा माजरा में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की शुरुआत की तो मौके पर जमा लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि सालों पहले हुए निर्माणों को बिना किसी पूर्व नोटिस के ही तोड़ा जा रहा है। जब विरोध परवान चढ़ने लगा तो पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और मौके पर जमा होने वाले लोगों को बलपूर्वक खदेड़ दिया। इसके बाद दस्ते ने बिना किसी बाधा के अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। दस्ते ने तीन निर्माणाधीन इमारतें, कुछ अस्थाई शेड व 20 से अधिक चार दीवारी और डीपीसी स्तर के निर्माणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। डीटीपी ई आरएस बाठ ने बताया कि पटौदी, गांव जौड़ी व उंचा माजरा में तीन स्थानों पर 7 एकड़ से ज्यादा जमीन पर अवैध काॅलोनी विकसित किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होेंने बताया कि अवैध निर्माण तोड़ने का अभियान जारी रहेगा। लोग जागरूक बनें और भूमाफिया द्वारा विकसित की जाने वाली अवैध काॅलोनियों में अपनी मेहनत की कमाई से जमीन न खरीदें।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें