
रेवाड़ी के नाहड़ स्थित सीएचसी में बृहस्पतिवार को एक युवक को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाती स्वास्थ्य कर्मचारी। -निस
हिसार, 10 जून (हप्र)
जिले में बृहस्पतिवार को 47 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पिछले 24 घंटों में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 116 मरीज डिस्चार्ज हो गए। हिसार में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 53661 हो गई है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि अब हिसार में 494 एक्टिव केस हैं और 52112 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 1055 की मौत हो चुकी है। अब हिसार में रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत हो गया है।
फरीदाबाद में 29 नये संक्रमित, 40 मरीज हुये ठीक
फरीदाबाद (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को 29 मरीज संक्रमित मिलें। वहीं 40 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आज भी किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। वहीं स्वस्थ होने की दर 98.9 प्रतिशत हो गई है।
गुरुग्राम में 22 और संक्रमित, 3 की गयी जान
गुरुग्राम (हप्र) : कोरोना संक्रमण के 22 और नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 105 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल संक्रमण के 495 एक्टिव केस हैं।
भिवानी में 8 नये केस, 22 रिकवर, 5 और मौतें
भिवानी (हप्र) : जिले में कोरोना को लेकर बुधवार के बाद बृहस्पतिवार का दिन भी राहत लेकर आया है। बृहस्पतिवार को जिले में कोरोना के मात्र 8 नए केस मिले हैं और 22 मरीजों ने कोरोना से मात दी है। वहीं 5 और मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से जिले में अब कोरोना के 260 एक्टिव केस रह गए हैं।
जीद में 2 की मौत, 8 नये केस
जींद (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 955 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 8 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज 45 मरीज रिकवर भी हुए हैं। इसी के साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 213 हो गई है।
नूंह में 4 और संक्रमित, रिकवरी रेट 97.10 फीसदी
नूंह/मेवात (निस) : जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 4 नये मरीज सामने आये, जबकि 5 मरीज ठीक हो गये। जिले का रिकवरी रेट 97.10 फीसदी तक पहुंच चुका है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.75 फीसदी है।
नारनौल में 10 पॉजिटिव, एक की मौत
नारनौल (हप्र) : जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 10 नये केस सामने आये। जबकि एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। बृहस्पतिवार को 50 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए हैं। जिला में अभी कोरोना के 170 केस अभी भी एक्टिव हैं। कोविड-19 के लिए जिले से भेजे गए सैंपल में से 1681 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
रेवाड़ी में 24 और बीमार, 71 डिस्चार्ज
रेवाड़ी (निस) : जिले में कोरोना के रिकवरी ग्राफ में सुधार हो रहा है, जिससे जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 97.96 पर पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को भी 71 लोगों ने कोरोना का मात दी। वहीं 24 नये संक्रमित मिले, जिससे जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 20037 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि अब मात्र 156 कोरोना केस एक्टिव है और पिछले पांच दिनों से कोई ब्लैक फंगस संक्रमित भी नहीं मिला है। बृहस्पतिवार को विभाग ने 4645 डोज दी। जिले में अभी तक 2,41,689 लोगों को डोज दी जा चुकी है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें