
गुरुग्राम में शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा डीपीजी कॉलेज के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए। -निस
गुरुग्राम, 25 मार्च (निस)
उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को कहा कि शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनके भीतर आत्मविश्वास भी पैदा करें। आत्मविश्वास और शैक्षिक सफलता के बीच सीधा संबंध है। ऐसे में विद्यार्थी जीवन के बाद सफल होने के लिए आत्मविश्वास प्रमुख कारक है। उच्च शिक्षा मंत्री शनिवार को गुरुग्राम के डीपीजी कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में नई शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत हमारे युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाया जाएगा। आज हरियाणा प्रदेश में पात्र लाभार्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरी दी जा रही है। जिससे प्रदेश में शिक्षा का महत्व बढ़ा है। वहीं पलवल के दूधोला में उत्तर भारत के पहले विश्वविद्यालय श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के माध्यम से प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास में वृद्धि कर उनके लिए वैश्विक स्तर की नौकरियों के मार्ग प्रशस्त किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। समारोह में पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन सुमित राणा, डीपीजी कॉलेज के वाइस चेयरमैन विजेंद्र गहलोत, कॉलेज प्रबंधन से सुरेंद्र गहलोत, प्रतिभा गहलोत व अन्य उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें