वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग, इंकलाइन ब्रेंच प्रैस में अजब ने जीते गोल्ड : The Dainik Tribune

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग, इंकलाइन ब्रेंच प्रैस में अजब ने जीते गोल्ड

वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग, इंकलाइन ब्रेंच प्रैस में अजब ने जीते गोल्ड

गुरुग्राम में शुक्रवार को गोल्ड मेडल विजेता अजब सिंह को नोटों की मालाएं पहनाते ग्रामीण। -निस

गुरुग्राम,17 मार्च (निस)

नेपाल में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में गजब सिंह ने दो गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। स्वदेश लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

कादरपुर गांव निवासी अजब सिंह उर्फ अजबी कादरपुरिया ने नेपाल में 105 किलोग्राम वर्ग में 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वह अब तक 167 मेडल जीत चुका है। गृह नगर लौटने पर शुक्रवार को अजब सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अजब सिंह ने सरकार से मांग की कि इस खेल को भी कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया जाए।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र