बसंत की बयार में नौकरियों की बहार : The Dainik Tribune

कैरियर

बसंत की बयार में नौकरियों की बहार

बसंत की बयार में नौकरियों की बहार

कुमार गौरव अजीतेन्दु

पिछले पूरे वर्ष नौकरी की तैयारी करने के बाद अगर साल की शुरुआत में ही मनपसंद नौकरी मिल जाये तो फिर सारी मेहनत वसूल हो जाती है। फरवरी यानी बसंत के आरंभ वाला यह माह, अपने साथ एक बार फिर से लाया है सरकारी नौकरियों की नयी बहार। आइये जानें कुछ नये अवसरों के बारे में।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स

भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के अंतर्गत आने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने मैकेनिक, टेक्निकल असिस्टेंट, इंजीनियर, जूनियर रिसर्च असिस्टेंट और हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट के पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मंगाये हैं। कुल 15 वैकेंसी हैं जिनको 20 फरवरी 2023 तक आवेदन के लिए खुला रखा जाएगा। आवेदन, संस्थान की वेबसाइट www.iiap.res.in पर किया जा सकता है। संबंधित क्षेत्र में योग्यता रखनेवाले इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए भी इस वेबसाइट का संदर्भ ले सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के जरिये होगा।

इंटीग्रल रेल कोच फैक्टरी

इंटीग्रल रेल कोच फैक्टरी, चेन्नई ने क्लर्क एवं टेक्निशियन पदों पर भर्तियां निकाली हैं। विशेष बात है कि इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, केवल स्पोर्ट्स ट्रायल एवं इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत की जा रही हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीनियर क्लर्क, जूनियर क्लर्क एवं टेक्निशियन ग्रेड 3 की भर्ती निकाली गई है। पदों के लिए 7 फरवरी 2023 तक आवेदन जमा किया जा सकता है। आवेदन के लिए अधिकृत वेबसाइट pb.icf.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके उसे निर्धारित प्रारूप में भरकर संस्थान के पते पर भेजना होगा। शैक्षिक योग्यता दसवीं, बारहवीं है।

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड

ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार राज्य में 189 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट ossc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2023 है जबकि आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इन भर्तियों के माध्यम से स्टाफ नर्स सहित कुल 189 पद पर भर्ती होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के साथ संबंधित विषय में डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए। बोर्ड की वेबसाइट पर अधिक जानकारी के लिए विजिट किया जा सकता है। आयुसीमा 21 से 38 साल के बीच है जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड

इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने जीएम, मैनेजर, इलेक्ट्रिकल, ओएचई समेत विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। वॉकइन इंटरव्यू जारी हैं, संबंधित फील्ड्स में योग्यता रखनेवाले इच्छुक अभ्यर्थी 6 फरवरी तक वॉकइन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन करने से पहले रिक्त पदों के बारे में सभी जानकारियां संस्थान की वेबसाइट ircon.org पर जाकर अवश्य देख लें। आयुसीमा 30-50 वर्ष है। शैक्षिक योग्यताएं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60% अंकों से ग्रेजुएशन समेत पदों के अनुसार भिन्न-भिन्न हैं। वेतनमान पदों के अनुसार 25000-80000 रुपये तक का है।

एलआईसी में एडीओ भर्ती

भारतीय जीवन बीमा निगम ने 9394 अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक जीवन बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को स्नातक होना अनिवार्य है और उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 100 रुपये का सूचना शुल्क (जीएसटी सहित) और अन्य उम्मीदवारों को 750/- रुपये (जीएसटी सहित) का आवेदन शुल्क देना होगा।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र