
मोहाली के सेक्टर 64 में पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेस के खाने का निरीक्षण करते खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर।
गौरव कंठवाल
ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
मोहाली, 28 जनवरी
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मोहाली के सेक्टर 64 में पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मेस का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों को परोसे जा रहे खाने में कमियां पाईं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चावल, गेहूं और मसालों को कांट्रेक्ट में निर्धारित निर्देशों के अनुरूप नहीं पाया। सब्जियों के कई थैलों में सड़ा हुआ पदार्थ था और दूध में निर्धारित मापदंड से वसा की मात्रा कम पायी गयी। हेयर ने अधिकारियों को छात्रावास में रहने वाले लोगों को खराब गुणवत्ता वाले भोजन परोसे जाने के संबंध में मेस ठेकेदार को नोटिस देने का निर्देश दिया। खेल निदेशक अमित तलवार इस मौके पर मौजूद थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें