
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य अतिथि जनरल वीपी मलिक को सम्मानित करते हुए। -हप्र
पंचकूला, 28 जनवरी (हप्र)
संस्कार भारती व हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भारत माता पूजनोत्सव एवं स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित हास्य एवं वीर रस कवि सम्मेलन में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक ने मुख्यातिथि और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा संस्कार भारती के मुख्य संरक्षक ज्ञानचंद गुप्ता ने विशेष रूप शिरकत की। जनरल मलिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न स्थानों से आये कवियों ने काव्य पाठ के माध्यम से भारत माता का गुणगान किया और हास्य रस, वीर रस व श्रृंगार रस के कवियों राजेश चेतन, दीपक सैनी, डाॅ अर्जुन सिसोदिया, अनिल अग्रवंशी, गौरव चौहान, डाॅ मुकेश कबीर और डाॅ प्रतिभा गुप्ता माही ने अपने हास्य, वीर व श्रृंगार रस से दर्शकों को खूब हंसाया।
इस अवसर पर गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों सुरेंद्र कुमार जोशी, विजय धीर और समाज सेवकों डीपी सोनी, सीमा गुप्ता और ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व सीनियर ब्राॅडकास्टर सर्वप्रिय निर्मोही को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्कार भारती की कार्यकर्ता भारती शर्मा व दीप्ति बिंदल ने रंजना मलिक, जिला बाल परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, पूनम गोयल, अनुपम अग्रवाल को विशिष्ट अतिथि सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम में संस्कार भारती पंचकूला से कैलाशचंद मित्तल, कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता, डाॅ अरविंद शर्मा, लक्ष्मीकांत स्वामी और विजय बागड़ी ने अपना सहरानीय योगदान दिया।
इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, संस्कार भारती के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें