रामपुर सियूड़ी में कचरा डंपिंग परेशान लोग सड़क पर उतरे : The Dainik Tribune

रामपुर सियूड़ी में कचरा डंपिंग परेशान लोग सड़क पर उतरे

आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन, हाईवे जाम करने की चेतावनी

रामपुर सियूड़ी में कचरा डंपिंग परेशान लोग सड़क पर उतरे

पिंजौर के रामपुर सियूड़ी में प्रदर्शन करते हुए लोग एवं आप नेता। -निस

पिंजौर, 4 फरवरी (निस)

नगर परिषद द्वारा रामपुर सियूड़ी में कचरा डंप करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल कार्यकर्ताओं संग पहुंचे। लोगों ने बताया कि एमसी के कर्मी यहां कचरे में आग लगा देते हैं जिससे यहां सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है। पिछले 3 दिन से प्रदर्शन कर रहे लोगों की प्रशासन का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी सुध लेने अभी तक नहीं पहुंचा। लोगों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की।

आप नेता रंजीत उप्पल ने कहा कि कचरा डंपिंग से न केवल क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है बल्कि बीमारियां फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है। ईको सेंसेटिव जोन में कचरा डंप करना अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा दुर्भाग्य की बात है कि यहां से 500 मीटर की दूरी पर स्कूल है और छात्र भी इस गंदगी की वजह से परेशान हैं।

आप नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने कोई सुनवाई न की तो प्रदर्शन और तेज होगा, नेशनल हाईवे को भी जाम किया जाएगा। प्रदर्शन में दलजीत कौर, जसवंत कौर, राजिंदर कौर, राजवंत कौर, सुरेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह, हरजिंदर नाथ, प्रीतम सिंह, बलबीर सिंह, रामचंद, ममता, माया देवी, मनजीत कौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र