गमाडा को 50 हजार हर्जाना भरने के दिये आदेश : The Dainik Tribune

गमाडा को 50 हजार हर्जाना भरने के दिये आदेश

पंजाब स्टेट कंज्यूमर कमीशन का फैसला

गमाडा को 50 हजार हर्जाना भरने के दिये आदेश

मोहाली 23 मार्च (निस)

पंजाब स्टेट कंज्यूमर कमीशन की प्रेसिडेंट जस्टिस दया चौधरी ने ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) को एक मामले में 50 हजार रुपए हर्जाना भरने को कहा है। मामले में एग्रीमेंट के विपरीत काफी देरी से प्लॉट का पोजेशन शिकायतकर्ता को दिया गया था।

मिसिगा, आंटेरिओ, केनेडा में रह रहे हरजोत सिंह ने मोहाली के सेक्टर 70 निवासी अपने पिता अज्ञ पाल सिंह को स्पेशल पावर ऑफ अटॉर्नी बना यह शिकायत दी थी। मामले में ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) भवन, मोहाली को इसके चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के जरिए और इस्टेट अफसर ( आईटी सिटी) के जरिए पार्टी बनाया था।

कमीशन ने कहा कि प्लाट का पोजेशन 1 साल में दिया जाना चाहिए था जबकि काफी लंबे समय बाद 9 दिसंबर, 2020 को पोजेशन दिया गया। ऐसे में शिकायतकर्ता जमा करवाई रकम पर लेटर ऑफ इंटेंट के तहत 9 प्रतिशत ब्याज का हकदार था। वहीं सेवा में कोताही और मानसिक प्रताड़ना झेलने के चलते हर्जाने का भी हकदार है। ऐसे में 17 नवंबर, 2017 से पोजेशन दिए जाने तक (9 दिसंबर, 2020) के समयकाल पर 9 प्रतिशत ब्याज और 50 हजार रुपए हर्जाना भरने के आदेश दिए गए हैं।

3 साल बाद भी पोजेशन नहीं मिला

शिकायतकर्ता ने सेक्टर 83 में अल्फा सिटी, ब्लॉक बी, आईटी सिटी स्कीम में 256.66 स्क्वायर यार्ड का रिहायशी प्लाट बुक किया था। 21 सितंबर, 2016 को निकाले गए ड्रॉ में उनका नाम आ गया था। इसके बाद उन्हें 17 नवंबर, 2017 को लेटर ऑफ इंटेंट जारी हुआ था। शिकायतकर्ता ने समय पर सभी किश्तें जमा करवा दी थी और ऐसे में 56,46,520 रुपए जमा करवा दिए थे। शिकायतकर्ता को पार्क फेसिंग प्लाट अलॉट हुआ था। 9 दिसंबर, 2020 को अलॉटमेंट लेटर मिला था। शिकायत में कहा गया कि प्लाट का पोजेशन देने में काफी देरी की गई जो 3 साल, 22 दिन (1777) की रही। इसे सेवा में कोताही और गलत व्यापारिक गतिविधियां बताया गया।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

देपसांग, दौलत बेग ओल्डी के लिए 180 दिन में बनेगा कंक्रीट रोड

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

रोडवेज बसों में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयों का टोटा