प्रयोग फाउंडेशन की दून स्कूल, पंचकूला में नयी पहल : The Dainik Tribune

प्रयोग फाउंडेशन की दून स्कूल, पंचकूला में नयी पहल

प्रयोग फाउंडेशन की दून स्कूल, पंचकूला में नयी पहल

दून स्कूल में पौधरोपण करते बच्चे।

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

आमतौर पर जन्मदिन के अवसर बच्चे टॉफी या चॉकलेट बांटते हैं और पिजा पार्टी करते हैं, लेकिन शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर-21 स्थित दून पब्लिक स्कूल में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चो को टॉफी, चॉकलेट आदि नहीं बांटी गई बल्कि पूरी क्लास के बच्चों को फलदार पौधे वितरित किये गए। आज यहां एलकेजी के विद्यार्थी नवन शर्मा समेत पांच अन्य बच्चों का जन्मदिन था। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बच्चों को पेड़ो का महत्व बताते हुए उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा आने वाले दिनों में पौधरोपण की बजाए पौध संरक्षण का अभियान चलाया जाएगा। संस्था की तरफ से शिवांगी बंसल, सीमा गुप्ता, अजय गुप्ता ने एलकेजी के विद्यार्थियों को पौधे वितरित किये। स्कूल के डीन कैप्टन संजय आनंद, निदेशक प्रिंसिपल सुनीता आनंद तथा प्रिंसिपल वंदना कुमारी ने कहा कि फाउंडेशन की यह अनोखी पहल है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व