
ब्राह्मण सभा एचएमटी, पिंजौर, कालका का प्रतिनिधिमंडल सांसद कार्तिकेय शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए। -निस
पिंजौर, 28 जनवरी (निस)
ब्राह्मण सभा एचएमटी, पिंजौर, कालका के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को ज्ञापन सौंपकर निर्माणाधीन पिंजौर-सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है। सभा प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि पिंजौर और कालका शहरों में प्रतिदिन लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण लोगों का बेहद तंग पिंजौर के बाजार से गुजरना मुश्किल हो रहा है। प्रतिदिन औद्योगिक क्षेत्र के हजारों भारी, हल्के वाहनों के गुजरने के कारण यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे यहां सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि 7700 मीटर लंबे बाईपास की आधारशिला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रखी थी, जिसका काम 2 वर्षों में पूरा होना था, परंतु लगभग 6 वर्ष बीतने के बाद भी परियोजना का 85 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है। उन्होंने सूरजपुर रेलवे अंडरपास का निर्माण भी शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है जिसे रेलवे द्वारा मंजूर किया जाना है। शमशेर शर्मा ने बताया कि सांसद कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मीटिंग कर इसका काम शीघ्र करवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर टेकचंद अत्री, रामबाबू, अरविंद जोशी, डॉ गणेश दत्त, सुरेश शर्मा, धनीराम शर्मा, भरत शर्मा, सुशील शर्मा, रामनिवास आदि मौजूद थे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें