
मुंबई, 6 अप्रैल (एजेंसियां)बॉलीवुड में कई अभिनेता कोरोना की चपेट में आ गये हैं। अब अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। जानकारी के अनुसार कैटरीना ने इंस्टाग्रम पर ये जानकारी फैन्स के साथ साझा की। कैटरीना ने लिखा, ‘मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है... मैंने तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और अब होम क्वारंटीन में रहूंगी। मैं अपने डॉक्टरों द्वारा दी जा रही सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं। मेरे साथ संपर्क में रहे सभी लोगों से निवेदन कर रही हूं कि वे भी अपना टेस्ट करा लें... आप सभी के प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार हूं... प्लीज सेफ रहें और अपना ख्याल रखें।’
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें