Volodymyr Zelenskyy बोले- अमेरिका-रूस वार्ता में शामिल नहीं होगा यूक्रेन, परिणामों को भी नहीं करेगा स्वीकार
तुर्किये और बुधवार को सऊदी अरब की यात्रा करेंगे
Advertisement
कीव, 17 फरवरी (एपी)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि उनका देश युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से इस सप्ताह होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता में शामिल नहीं होगा। जब वार्ता में यूक्रेन शामिल नहीं होगा तो वह इसके परिणामों को भी स्वीकार नहीं करेगा।
Advertisement
संयुक्त अरब अमीरात से एक कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार को सऊदी अरब में मंगलवार को होने वाली वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है। वार्ता में यूक्रेन के अधिकारियों के अनुपस्थित होने के कारण इससे ‘‘कोई परिणाम नहीं निकलेगा।''
राष्ट्रपति ने कहा कि वह तुर्किये और बुधवार को सऊदी अरब की यात्रा करेंगे, लेकिन अरब राष्ट्र की उनकी यात्रा का वहां मंगलवार को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता से कोई संबंध नहीं है।
Advertisement