Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमेरिका में ट्रंप राज शुरू

47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ, बाइडेन ने व्हाइट हाउस में किया स्वागत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
व्हाइट हाउस में जो बाइडेन एवं उनकी पत्नी जिल ने डोनाल्ड ट्रंप और नयी प्रथम महिला मेलानिया का किया स्वागत। -रॉयटर्स
Advertisement

वाशिंगटन, 20 जनवरी (एजेंसी)

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस शीर्ष पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है। भीषण सर्दी के कारण शपथ ग्रहण समारोह बंद जगह पर आयोजित किया गया। जेडी वेंस अमेरिका के नये उपराष्ट्रपति बने हैं। उनकी पत्नी उषा भारतीय मूल की हैं।

Advertisement

शपथ लेने से पहले ट्रंप प्रार्थना के लिए सेंट जोंस एपिस्कोपल चर्च गये। व्हाइट हाउस पहुंचने पर निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लाल कालीन पर उनका स्वागत किया। ट्रंप के कार से उतरने के बाद बाइडेन ने उनसे कहा, ‘एक बार फिर आपका स्वागत है।’ बाइडेन ट्रंप का हाथ पकड़कर उन्हें अंदर ले गये। एक दूसरे का अभिवादन करने और फोटो खिंचवाने के बाद उन्होंने चाय और कॉफी का लुत्फ लेते हुए निजी तौर पर बातचीत की। बाइडेन ने ट्रंप का व्हाइट हाउस में स्वागत करके सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की परंपराओं को बहाल किया। इससे पहले 2021 में बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में उस समय निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप शामिल नहीं हुए थे।

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद नेशनल स्टेच्युअरी हॉल में लंच का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, उनके परिवार, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, कैबिनेट सदस्य और संसद सदस्यों समेत 200 अतिथि शामिल हुए।

मोदी का पत्र लेकर गये जयशंकर :समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ सूत्रों ने बताया कि जयशंकर, ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र लेकर गये हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं।

पुतिन ने दी बधाई

मॉस्को (एजेंसी) : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। पुतिन ने कहा कि उनका देश यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

मेलानिया ट्रंप ने लांच की क्रिप्टोकरंसी,

मिनटों में 2 बिलियन डॉलर हुई मार्केट वैल्यू

डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी अपनी क्रिप्टोकरंसी लांच कर दी है। लॉन्च के बाद से ही इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। कुछ ही मिनटों में इसकी मार्केट वैल्यू दो बिलियन डॉलर से थोड़ी ज्यादा हो गयी।

Advertisement
×