मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Terrorists Attack In Pak : पाकिस्तान में आतंक का तांडव; पुलिस थाने पर हमला, बैंकों को बनाया आग का निशाना

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर हमला किया, बैंकों में आग लगायी
Advertisement

क्वेटा (पाकिस्तान), 1 जुलाई (एपी)

Terror Attack In Pak : अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में बंदूकों और रॉकेट से लैस कई आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया और दो बैंकों में आग लगा दी, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

स्थानीय सरकारी प्रशासक जान मोहम्मद ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में हुए हमलों के दौरान हमलावरों ने आम नागरिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई। मोहम्मद ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कुछ आतंकवादी भी मारे गए।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि हमलावरों की तलाश के लिए एक सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी या बीएलए पर शक है, जो अक्सर बलूचिस्तान तथा अन्य क्षेत्रों में सुरक्षाबलों तथा आम नागरिकों पर हमले करती है।

अमेरिका ने 2019 में बीएलए को आतंकवादी संगठन घोषित किया था। बलूचिस्तान लंबे समय से अलगाववादी समूहों की हिंसा का केंद्र रहा है, जो केंद्रीय सरकार से आजादी की मांग कर रहे हैं। यह प्रांत पाकिस्तानी तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादियों का गढ़ भी माना जाता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPak police stationPakistan NewsPakistan Terrorists AttackTerror Attack In PakTerrorists Attackदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार