पाकिस्तान को झटका : आईएमएफ ने किस्त जारी करने से पहले 11 नयी शर्तें लगायीं
इस्लामाबाद, 18 मई (एजेंसी)
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नयी शर्तें लगाई हैं। इसके साथ ही आईएमएफ ने पाकिस्तान को चेताया है कि भारत के साथ बढ़ते तनाव से इस कार्यक्रम के राजकोषीय, बाह्य और सुधार लक्ष्यों के लिए जोखिम बढ़ सकते हैं। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 नयी शर्तों के साथ पाकिस्तान पर अब तक 50 शर्तें लगाई जा चुकी हैं। नयी शर्तों के तहत अगले वित्त वर्ष के बजट के लिए संसद की मंजूरी शामिल है। आईएमएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान का कुल बजट आकार 17,600 अरब रुपये का है। इसमें से 10700 अरब रुपये विकास कार्यों के लिए होंगे।
पाक भी विदेश भेजेगा प्रतिनिधिमंडल
भारत द्वारा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजने के फैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विश्व की प्रमुख राजधानियों में भेजने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष एवं पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद यह निर्णय लिया। प्रधानमंत्री ने इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बिलावल को सौंपी है। उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल हाल में हुए संघर्ष पर पाकिस्तान का रुख सामने रखने के लिए जल्द ही अमेरिका, ब्रिटेन, ब्रुसेल्स, फ्रांस और रूस का दौरा करेगा। बिलावल के अलावा प्रतिनिधिमंडल में ऊर्जा मंत्री मुसादिक मलिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता खुर्रम दस्तगीर खान, सांसद शेरी रहमान, पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार, मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के सांसद फैसल सुब्जवारी, पूर्व विदेश सचिव तहमीना जंजुआ और जलील अब्बास जिलानी शामिल हैं।