Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘MH-60R Helicopter Equipment भारत खरीदेगा 1.17 अरब डॉलर के हेलीकॉप्टर उपकरण

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने दी जानकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वाशिंगटन, 3 दिसंबर (एजेंसी)

‘MH-60R Helicopter Equipment अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कांग्रेस (अमेरिका की संसद) को अधिसूचित किया कि उसने ‘एमएच-60आर मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर इक्यूपमेंट’ और संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी देने का फैसला किया है जिसकी अनुमानित लागत 1.17 अरब अमेरीकी डॉलर है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने ‘कांग्रेस’ को एक अधिसूचना में बताया कि उपकरणों की बिक्री की प्रस्तावित योजना, भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं का उन्नयन कर वर्तमान और भविष्य के खतरों को रोकने की क्षमता में सुधार करेगी।

Advertisement

बाइडेन प्रशासन ने भारत को प्रमुख रक्षा उपकरणों की बिक्री की मंजूरी अपने चार साल के कार्यकाल के पूरा होने से कुछ सप्ताह पहले दी है। पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। अधिसूचना के अनुसार, भारत ने 30 ‘मल्टीफंक्शनल इन्फॉर्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम-जॉइंट टेक्टिकल रेडियो सिस्टम्स’ (एमआईडीएस-जेटीआरएस) खरीदने का प्रस्ताव रखा है। इस बिक्री में मुख्य रूप से अनुबंध ‘लॉकहीड मार्टिन रोटरी और मिशन सिस्टम’ के साथ होगा। इसमें कहा गया है कि इसके कार्यान्वयन के वास्ते तकनीकी सहायता और प्रबंधन निरीक्षण के लिए अस्थायी आधार पर अमेरिका की सरकार 20 या अनुबंध में शामिल कंपनियों के 25 प्रतिनिधियों की भारत की यात्रा की जरूरत होगी।

भारत, श्रीलंका, नेपाल की यात्रा करेंगे वरिष्ठ राजनयिक

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए जो बाइडेन प्रशासन के प्रमुख राजनयिक इस सप्ताह भारत, श्रीलंका और नेपाल की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद अधिकारियों की यह पहली यात्रा होगी। विदेश विभाग ने बताया कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू तीन दिसंबर से 10 दिसंबर तक तीन देशों की यात्रा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्रीय समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दक्षिण एशिया में प्रमुख साझेदारों के साथ सहयोग को मजबूत करना है।

एफबीआई में आमूल-चूल बदलाव के समर्थक काश पटेल

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक पद के लिए नामित किए गए भारतीय मूल के काश पटेल की, ब्यूरो को नए सिरे से आकार देने की योजना है। ट्रंप की तरह पटेल का भी मानना है कि सरकार की कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। पटेल ने पिछले साल अपने साक्षात्कारों एवं अपनी पुस्तक में कई बार कहा है कि एक सदी पुराने एफबीआई में आमूलचूल बदलाव किया जाना चाहिए। वह एफबीआई के वाशिंगटन मुख्यालय ‘जे. एडगर हूवर बिल्डिंग’ को बंद करने पर भी विचार कर सकते हैं।

ट्रंप ने अरबपति बैंकर वॉरेन स्टीफंस को ब्रिटेन में राजदूत नामित किया

अमेरिका के नवनिर्वाचत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति निवेश बैंकर वारेन स्टीफंस को ब्रिटेन में अपना राजदूत नामित किया है। स्टीफंस रिपब्लिकन पार्टी को चंदा देने वाले कारोबारियों में शामिल रहे हैं। उन्होंने टंप समर्थित ‘सुपर पीएसी (राजनीतिक कार्य समिति)’ को 20 लाख डॉलर का चंदा दिया था। ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद सीनेट द्वारा स्टीफंस के नाम की पुष्टि किए जाने के बाद ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया जा सकेगा। स्टीफंस अर्कांसस के लिटिल रॉक स्थित वित्तीय सेवा कंपनी ‘स्टीफंस इंक’ के चेयरमैन, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Advertisement
×