Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमेरिका ने विदेशी सहायता कार्यक्रमों से खींचा हाथ

वाशिंगटन, 25 जनवरी (एजेंसी) अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मानवीय खाद्य कार्यक्रमों और इस्राइल व मिस्र को मिलने वाली सैन्य सहायता को छोड़कर, दुनियाभर में लगभग सभी विदेशी सहायता कार्यक्रमों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वाशिंगटन, 25 जनवरी (एजेंसी)

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मानवीय खाद्य कार्यक्रमों और इस्राइल व मिस्र को मिलने वाली सैन्य सहायता को छोड़कर, दुनियाभर में लगभग सभी विदेशी सहायता कार्यक्रमों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। मंत्रालय के इस आदेश के बाद दुनियाभर में स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, रोजगार प्रशिक्षण और अन्य कार्यों से जुड़ीं अनगिनत परियोजनाएं रुकने का खतरा बढ़ गया है। अमेरिका इन विदेशी परियोजनाओं के लिए सबसे ज्यादा मदद मुहैया कराता है।

Advertisement

इस रोक के दौरान विदेश मंत्रालय इस बात की समीक्षा करेगा कि अमेरिकी सहायता से चलने वाले कौन से कार्यक्रम जारी रखे जा सकते हैं।

आप्रवासियों के समर्थन में उतरे डेमोक्रेटिक शासित राज्य अमेरिका की आव्रजन नीतियों को सख्त बनाने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संकल्प के मद्देनजर डेमोक्रेटिक पार्टी शासन वाले राज्य आप्रवासियों को निर्वासन से बचाने के लिए नये उपाय कर रहे हैं। कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और अन्य राज्यों में प्रतिरोध के ये प्रयास, रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाले कई राज्यों में अवैध आव्रजन के खिलाफ जारी कार्रवाई के विरोध में किए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क विधानसभा की सदस्य कैटालिना क्रूज़ ने अाप्रवासियों की सहायता के लिए छह से अधिक विधेयक पेश किए हैं। ओरेगन राज्य की विधानसभा सदस्य लिसा रेनॉल्ड्स ने भी एक विधेयक पेश किया है।

Advertisement
×