भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की ताजपोशी में राजपुरा से पहुंचा 6 बसों व 100 गाड़ियों का काफिला
राजपुरा, 13 जुलाई (निस)
रविवार को पंजाब भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर चंडीगढ़ कार्यालय में रखी अश्वनी शर्मा की ताजपोशी को लेकर घनौर हलका विकास शर्मा के नेतृत्व में बड़ा काफिला रवाना हुआ, जिसमें घनौर से भाजपा के हलका इंचार्ज विकास शर्मा की अगुवाई में 6 बसें व 100 गाड़ियों का काफिला अश्वनी शर्मा की ताजपोशी को लेकर उनके स्वागत के लिये पहुंचा। यह काफिला विकास शर्मा के कार्यालय से रवाना हुआ। काफिले में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय पहुंच अश्वनी शर्मा का जोरदार स्वागत किया व भारत माता की जय, मोदी व भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।
विकास शर्मा ने चंडीगढ़ के लिए प्रोत्साहन से पहले पत्रवार्ता में बताया कि अश्वनी शर्मा के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी 2027 के पंजाब विधान सभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जीत हासिल कर सरकार बनाएगी, पंजाब में भी कमल खिलेगा। इस मौके विकास शर्मा के साथ जिला महासचिव प्रदीप कुमार नंदा, तीनों मंडलों के अध्यक्ष, कमलजीत सिंह, रजनीश कुमार, सतनाम सिंह सत्ती, सीनियर भाजपा नेता हरजिंदर सिंह सरवारा, पाखर सिंह किसान नेता, धर्मपाल शर्मा सीनियर भाजपा नेता, अमित अरोड़ा, जतिंदर कोहली, गुरी राजपूत, गुरमेल सिंह, गुरविंदर सिंह,नरेंद्र कुमार सूद, गौतम सूद आदि मौजूद थे ।