Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में क्यों उतरा शिअद, चीमा ने बताई वजह

Wakf Amendment Bill: यह सीधे सीधे तौर पर हमारे देश की अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पत्रकारों से बातचीत करते चीमा। वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 2 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Wakf Amendment Bill: कभी भाजपा की सहयोगी रहा शिरोमणि अकाली दल केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में लाए जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में उतर आया है। शिअद ने गत दिवस अपनी संसदीय बोर्ड बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत एस चीमा ने कहा कि अल्पसंख्यक भारत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और किसी भी कानून को उनकी सहमति के बिना पारित नहीं किया जाना चाहिए।

Advertisement

शिअद नेता ने कहा, केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव का नया कानून ला रही है, जो सीधे तौर पर हमारे देश की अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय है। जिस तरह पहले केंद्र सरकार ने पंजाब से बाहर स्थित सिखों के धार्मिक स्थलों की प्रबंधक कमेटियों में हस्तक्षेप कर उन पर नियंत्रण कर लिया, अब वही दमनकारी नीति मुस्लिम समाज के खिलाफ अपनाने की कोशिश की जा रही है। शिरोमणि अकाली दल अल्पसंख्यकों के खिलाफ केंद्र सरकार की इस जबरदस्ती की कड़ी निंदा करता है।

चीमा ने केंद्र सरकार पर वक्फ बोर्ड के नामांकन की प्रक्रिया बढ़ाने और गैर-मुस्लिमों को इसका सदस्य बनाने की योजना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे सिखों के हजूर साहिब बोर्ड पर सरकार के कथित नियंत्रण की तरह करार दिया और कहा कि अब यही प्रक्रिया मुस्लिम समुदाय के साथ अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में होगा पेश, पक्ष-विपक्ष में टकराव तय

चीमा ने कहा, "पहले भी हजूर साहिब बोर्ड में सरकार ने नामांकन बढ़ाकर नियंत्रण कर लिया। अब मुस्लिम भाइयों के साथ भी यही हो रहा है। सरकार को तुरंत इसे रोकना चाहिए।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिअद इस विधेयक का पूरी तरह विरोध करता है और बिना अल्पसंख्यक समुदाय की सहमति के कोई कानून नहीं बनाया जाना चाहिए।

बता दें, वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाना है। इस पर संसद में गरमागरम बहस होने की उम्मीद है। विपक्षी गठबंधन इंडिया पहले ही विधेयक को लेकर विरोध जता चुका है।

Advertisement
×