Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Video: भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने में सक्षम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Hypersonic missile test: हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल परीक्षण की तस्वीर। फोटो स्रोत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक्स अकाउंट से @rajnathsingh
Advertisement

नई दिल्ली, 17 नवंबर (ट्रिन्यू/एजेंसी)

Hypersonic missile test: भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अपनी स्वदेशी रूप से विकसित लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।

Advertisement

यह अत्याधुनिक मिसाइल भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के लिए 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने में सक्षम है। मिसाइल को DRDO के हैदराबाद स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स और अन्य प्रयोगशालाओं के साथ-साथ उद्योग भागीदारों ने स्वदेशी तकनीक का उपयोग कर विकसित किया है।

वरिष्ठ वैज्ञानिकों की उपस्थिति में परीक्षण

इस मिसाइल का परीक्षण DRDO और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किया गया। यह परीक्षण हाइपरसोनिक तकनीक और लंबी दूरी के हथियारों में भारत की क्षमताओं को दर्शाता है।

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर DRDO और सशस्त्र बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "इस परीक्षण ने भारत को हाइपरसोनिक मिसाइल क्षमता वाले चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है। यह भारत की रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा।"

हाइपरसोनिक मिसाइल की विशेषताएं

  • यह मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना तेज गति से उड़ान भरने में सक्षम है।
  • यह विभिन्न पेलोड ले जाने और विभिन्न परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम है।
  • लंबी दूरी की यह मिसाइल दुश्मन के रडार को चकमा देने की तकनीक से भी लैस है।
Advertisement
×