Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रंप ने फिर किया दावा- भारत-पाक युद्धविराम US ने कराया, कांग्रेस बोली- अब कब जवाब देंगे PM

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) India Pakistan Ceasefire: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा फिर किए जाने पर शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘डोनाल्ड भाई'' ने 21...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा)

India Pakistan Ceasefire: कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा फिर किए जाने पर शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘डोनाल्ड भाई'' ने 21 दिन में 11 बार यह बात की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कब जवाब देंगे।

Advertisement

ट्रंप ने शुक्रवार को फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराया क्योंकि यह संघर्ष परमाणु तबाही का रूप ले सकता था। बाद में शुक्रवार को ही उन्होंने दो बार और यही दावा किया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘21 दिनों में यह 11वीं बार है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परम मित्र और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम कैसे हुआ। प्रधानमंत्री कब बोलेंगे?''

रमेश ने कहा, ‘‘डोनाल्ड भाई वही बात दोहराते रहते हैं कि कैसे उन्होंने चार दिवसीय भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाया, अमेरिकी हस्तक्षेप और परमाणु खतरे को रोकने के लिए व्यापार रूपी हथियार का उपयोग किया। भारत और पाकिस्तान की बराबरी की बात एक बार फिर दोहराई गई।''

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के वाणिज्य मंत्री ने 23 मई को न्यूयॉर्क स्थित अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में बिलकुल यही दावे किए हैं। रमेश ने कहा कि ‘‘डोनाल्ड भाई'' के मित्र नरेंद्र मोदी पूरी चुप्पी के साथ उनके दावों को नजरअंदाज करते रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए सवाल किया, ‘‘क्या राष्ट्रपति ट्रंप भी वही कर रहे हैं जो नरेन्द्र मोदी हर समय करते हैं और इतने अच्छे से (यानी झूठ बोलना)? या क्या वह 50 प्रतिशत भी सच बोल रहे हैं?''

भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को व्यापार के जरिए रोकने का सबसे अधिक गर्व है: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जिस ‘‘सौदे'' पर उन्हें सबसे अधिक गर्व है, वह यह है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘संभावित परमाणु युद्ध को गोलियों के बजाय व्यापार'' के माध्यम से रोकने में सफल रहे। ट्रंप ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान से कहा कि अगर वे संघर्ष नहीं रोकेंगे तो अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार बंद कर देगा। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच बातचीत में व्यापार के मामले पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। भारत ने अमेरिका के इस दावे को दरअसल खारिज किया है कि व्यापार संबंधी उसके प्रस्ताव के कारण संघर्ष रोकने पर सहमति बनी।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस सौदे पर मुझे सबसे अधिक गर्व है, वह यह है कि हम भारत के साथ काम कर रहे हैं, हम पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं और हम गोलियों के बजाय व्यापार के माध्यम से संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में सफल रहे।'' ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आमतौर पर वे गोलियों के माध्यम से ऐसा करते हैं। हम व्यापार के माध्यम से ऐसा करते हैं, इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है। कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है, लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच एक बहुत ही भयानक संभावित युद्ध हो रहा था। अब यदि आप देखें तो वे सही दिशा में काम कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत बुरा होता जा रहा था। यह बहुत खराब होता जा रहा था। वे दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं।'' ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधि अगले सप्ताह अमेरिका आ रहे हैं। ट्रंप ने ‘एयर फोर्स वन' (अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला विमान) से निकलने के बाद ‘जॉइंट बेस एंड्रयूज' में संवाददाताओं ने कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, हम भारत के साथ सौदा करने के बहुत करीब हैं।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर वे एक-दूसरे के साथ युद्ध करते हैं तो मुझे उनमें से किसी के साथ सौदा करने में कोई दिलचस्पी नहीं होगी। मैं ऐसा नहीं करूंगा और मैं उन्हें बता दूंगा।''

यह एक दिन में दूसरी बार है जब ट्रंप ने अपना यह दावा दोहराया कि भारत और पाकिस्तान को युद्ध करने से उनके प्रशासन ने रोका। ट्रंप ने शुक्रवार को पहले भी दावा किया था कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान को लड़ने से रोका तथा दोनों देशों से कहा कि उनका (ट्रंप) प्रशासन एक-दूसरे पर गोली चलाने वालों से व्यापार नहीं कर सकता। ट्रंप ने अरबपति कारोबारी एवं टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के साथ ‘ओवल ऑफिस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। मेरा मानना ​​है कि यह परमाणु आपदा में बदल सकता था।''

सरकारी दक्षता विभाग का कार्यभार संभालने वाले मस्क ने ट्रंप प्रशासन छोड़ दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह ‘‘भारत के नेताओं, पाकिस्तान के नेताओं और अपने लोगों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं। हमने व्यापार पर बात की और कहा कि ‘‘हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और जिनके द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।''

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता ‘‘महान'' हैं तथा ‘‘उन्होंने समझदारी दिखाते हुए सहमति जताई जिसके बाद यह सब बंद हो गया।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘हम दूसरों को भी लड़ने से रोक रहे हैं क्योंकि आखिरकार हम किसी से भी बेहतर लड़ सकते हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन सेना है। हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन नेता हैं।''

भारत लगातार यह कहता रहा है कि सैन्य हमले रोकने पर सहमति उसकी और पाकिस्तान की सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, कोलंबिया और ब्राजील की यात्रा के बाद तीन जून को वाशिंगटन डीसी पहुंचेगा, जहां वह अमेरिका को आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प से अवगत कराएगा तथा आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के संबंधों को उजागर करेगा।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। सीमा के दोनों तरफ से चार दिन तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष रोकने पर 10 मई को सहमति जताई थी।

Advertisement
×