नौ साल की बच्ची से टीचर ने किया दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
सिमडेगा, 8 जुलाई (एजेंसी)झारखंड के सिमडेगा जिले में नौ वर्षीय लड़की के साथ उसके स्कूल के शिक्षक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने सरकारी स्कूल के आरोपी टीचर एवं दो अन्य को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के साथ उसके स्कूल के शिक्षक ने बलात्कार किया है। गत 27 जून की वारदात के बाद फरार हुए शिक्षक ने स्थानीय पंचायत के माध्यम से परिवार को प्राथमिकी दर्ज कराने से रोकने की भी कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आरोपी शिक्षक के अलावा हमने घटना को छिपाने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक बुलाने वाले दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।' अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की सात जुलाई को मेडिकल जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि शिक्षक लड़की को गांव में एक पुलिया के पास कथित तौर पर ले गया और वहां उसने अपराध को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी और नाबालिग एक ही गांव के रहने वाले हैं।