Video: सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर का ISS से वापसी का रास्ता साफ, लाने के लिए यान रवाना
केप कैनवेरल (अमेरिका), 15 मार्च (एपी
Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station - ISS) में लंबे समय से फंसे नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर (Butch Wilmore) और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के स्थान पर नए अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए शुक्रवार रात एक यान को रवाना किया गया। इसके साथ ही विल्मोर और विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ हो गया।
नए दल की अंतरिक्ष स्टेशन में तैनाती
नासा चाहता है कि नया दल वहां मौजूद विलियम्स और विल्मोर से मिले, ताकि वे ‘ऑर्बिटिंग लैब’ (Orbiting Lab) में होने वाली घटनाओं की जानकारी साझा कर सकें। यदि मौसम अनुकूल रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा (Florida) के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा।
A new crew is on its way to the @Space_Station!
#Crew10 lifted off from @NASAKennedy at 7:03pm ET (2303 UTC) on Friday, March 14, to set new scientific frontiers in low Earth orbit: https://t.co/JPV9nCiz4t pic.twitter.com/I28A8yLoDJ
— NASA (@NASA) March 15, 2025
नए दल में कौन-कौन शामिल?
कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से भेजे गए इस नए दल में शामिल हैं। नासा की ऐनी मैक्लेन (Anne McClain) और निकोल एयर्स (Nichole Ayers)। यह दोनों सैन्य पायलट (Military Pilots) हैं। जापान (Japan) के ताकुया ओनिशी (Takuya Onishi) और रूस (Russia) के किरिल पेस्कोव (Kirill Peskov)। यह दोनों एयरलाइन कंपनियों के पूर्व पायलट (Former Airline Pilots) हैं।
LIVE: Leaders from NASA, @JAXA_en, and @SpaceX provide updates and answer questions following the successful launch of NASA's SpaceX #Crew10 mission. https://t.co/NqQJKfZu48
— NASA (@NASA) March 15, 2025
ये चारों अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और विलियम्स के लौटने के बाद छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य मिशन अवधि (Standard Mission Duration) माना जाता है।
Let's take a trip to the @Space_Station! 🚀 Thanks for joining us for this evening's #Crew10 launch, scheduled to lift off from @NASAKennedy at 7:03pm ET (2303 UTC). Share your questions with #AskNASA and we'll answer a few on stream! https://t.co/jiaLyRcUbL
— NASA (@NASA) March 14, 2025
विल्मोर और विलियम्स नौ माह से अंतरिक्ष में फंसे
विल्मोर और विलियम्स 5 जून को बोइंग (Boeing) के नए स्टारलाइनर कैप्सूल (Starliner Capsule) से केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। वे केवल एक सप्ताह के लिए गए थे, लेकिन अंतरिक्ष यान में हीलियम रिसाव (Helium Leak) और वेग में कमी (Thrust Issues) के कारण वे लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं।