संगरूर का शराब कांड : छह और ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 20 तक पहुंची
मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय एसाईटी गठित
Advertisement
गुरतेज प्यासा/ निस
Advertisement
संगरुर] 23 मार्च
संगरुर जिले में जहरीली शराब से से मौतों का कहर जारी है। आज सुबह जहरीली शराब पीने से 4 और लोगों की मौत की खबर है। इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह ने बताया कि रवि नाथ, सुखदेव सिंह, करमजीत सिंह और बिटू की इलाज के बाद कल रात मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।दो की मौत रात को हुई। अब तक 20 लोग मौत के मुंह में चले गए। एडीजीपी ला एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसाईटी का गठन की गई है जिसमें डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण सिंह भुल्लर, एसएसपी सरताज सिंह चाहल और एडिशनल कमिश्नर एक्साइज नरेश दूबे शामिल हैं।
Advertisement
×