Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रो. अली खान सोनीपत जेल से रिहा

हरेंद्र रापड़िया/हप्रसोनीपत, 22 मई ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने के आरोपी अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की बृहस्पतिवार शाम को सोनीपत जेल से रिहाई हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर को बुधवार को सशर्त अंतरिम जमानत दी थी।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Oplus_131072
Advertisement
हरेंद्र रापड़िया/हप्रसोनीपत, 22 मई

ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने के आरोपी अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की बृहस्पतिवार शाम को सोनीपत जेल से रिहाई हो गई। सुप्रीम कोर्ट ने प्रोफेसर को बुधवार को सशर्त अंतरिम जमानत दी थी। बृहस्पतिवार को दिनभर कोर्ट की कार्रवाई चलती रही। शाम करीब 5 बजे प्रोफेसर अली खान जिला कारागार से रिहा हो गए। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी के आरोप में प्रोफेसर खान पर राई थाने में दो केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजा गया था। बृहस्पतिवार को प्रो. खान के अधिवक्ता कपिल देव ने बताया कि बेल बांड जमा होने के बाद कोर्ट ने उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया। उधर, कोर्ट के बाहर सुबह से प्रो. अली खान के जानकार जमा थे। सुबह उनकी बहन भी पहुंची थी लेकिन वह लौट गईं। रिहाई के बाद प्रोफेसर मीडिया से बचते हुए जिला कारागार के गेट पर खड़ी गाड़ी में सवार होकर निकल गए।

Advertisement

Advertisement
×