Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

PM मोदी बोले- पाकिस्तान से न व्यापार होगा न वार्ता, बात सिर्फ POK की होगी

बीकानेर, 22 मई (भाषा) Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के पलाना (देशनोक) में बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान संबोधित करते हुए। पीएमओ द्वारा पीटीआई फोटो
Advertisement

बीकानेर, 22 मई (भाषा)

Advertisement

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर के पलाना (देशनोक) में बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।

राजस्थान में बीकानेर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पलाना में, भारतीय सैन्य बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों और उनके ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ‘‘ऑपरेशन सिंदूर'' का जिक्र करते हुए कहा ‘‘हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी और तीनों सेनाओं ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया ।''

उन्होंने कहा कि दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान, भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। उन्होंने कहा ‘‘जब भी सीधी लड़ाई होती है तो बार बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है।''

उन्होंने कहा कि परमाणु बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘पाकिस्तान के साथ न ट्रेड (व्यापार) होगा न टॉक (वार्ता)। बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की।''

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का दौरा किया तथा बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने 1100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया जिसमें राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशन (फतेहपुर शेखावाटी, देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़, गोगामेड़ी, राजगढ़, गोविंदगढ़, मंडावर-महुआ रोड) शामिल हैं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक अवसंरचना तैयार करने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने कहा ‘‘आज भारत अपने ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा हैं और वंदे भारत ट्रेनें, अमृत भारत ट्रेनें, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति व नई प्रगति को दर्शाती हैं ।''

उन्होंने कहा कि हमारे देश की सड़कें, हमारे हवाईअड्डे आधुनिक हों... हमारे यहां रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है।

Advertisement
×