Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मालदीव के विकास में सहयोग जारी रखेगा भारत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मालदीव की राजधानी के मध्य में स्थित समारोह स्थल, ‘रिपब्लिक स्क्वायर’ पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनके मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्रियों ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को माले में मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ। -प्रेट्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मालदीव की राजधानी के मध्य में स्थित समारोह स्थल, ‘रिपब्लिक स्क्वायर’ पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनके मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्रियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिसरी समेत प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री की माले यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने मत्स्य पालन और जलीय कृषि, मौसम विज्ञान, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, यूपीआई, भारतीय फार्माकोपिया तथा मालदीव को रियायती ऋण सुविधा के क्षेत्र में छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ और देश के कई अन्य प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत मालदीव के साथ अपनी साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक है। भारत क्षमता निर्माण और विकास में मालदीव को सहयोग देना जारी रखेगा। उन्होंने ‘पीपुल्स मजलिस’ (मालदीव की संसद) के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मालदीव की यात्रा बहुत ही सार्थक और उपयोगी रही।

Advertisement

मोदी की मालदीव यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़े बदलाव का संकेत रही। द्विपक्षीय संबंधों में यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन के करीबी माने जाने वाले मुइज्जू नवंबर 2023 में ‘इंडिया आउट’ अभियान के बल पर सत्ता में आये थे।

Advertisement
×