Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana news : हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, एचएसएससी जारी करेगा भर्तियों का सालाना कलेंडर

नये सीईटी के बाद भी खत्म नहीं होगा पुराना स्कोर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें भर्ती परीक्षाओं तथा विभागों में रिक्त पदों की जानकारी लेने के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बहुत जल्द भर्तियों को लेकर एनुअल कलैंडर जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर सरकारी नौकरियों के चाहवान युवा अपनी तैयारी कर सकेंगे।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह के अनुसार यह उनके लिए किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं है। इसके लिए आयोग द्वारा अपने स्तर पर कई चरणों में बैठकें करके ड्राफ्ट तैयार किया जा चुका है। इस बारे में मुख्य सचिव के साथ पहले चरण की बैठक हो चुकी है, जिसके बाद उन विभागों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। जहां भर्तियां होनी है। सरकार द्वारा अपने स्तर पर रिक्त पदों का ब्यौरा जुटा लिया गया है।

Advertisement

सीईटी की परीक्षा के बाद एनुअल केलैंडर की तैयारी की जाएगी, जिसके बाद युवाओं को यह पता लग सकेगा कि किस पद के लिए कब भर्ती होगी और कब उसकी परीक्षा होगी। प्रयास किया जाएगा कि युवाओं को भर्ती के लिए दस्तावेजों की जानकारी भी समय से पहले दे दी जाए। सीईटी के संबंध में आयोग के चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि नए सीईटी के बाद पुराने सीईटी का स्कोर समाप्त नहीं होगा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर गलत अफवाहें चल रही हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सरकार के नियमानुसार सीईटी का स्कोर तीन साल के लिए वैध है। आयोग में पुराने समय से लंबित भर्तियों पर स्थिति साफ करते हुए हिम्मत सिंह ने कहा कि कई विभागों में भर्तियां ऐसी हैं जिनकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सीईटी के तुरंत बाद विभागों में भर्तियां शुरू की जाएंगी। इसके अलावा कुछ भर्तियों को लेकर कोर्ट में केस लंबित है। इन भर्तियों को लेकर भी आयोग द्वारा कोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा।

देने होंगे पहचान के सबूत

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी के लिए करीब साढे 13 लाख आवेदन आए हैं। इनमें बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके फोटो सही नहीं है। कई अभ्यर्थियों का पता या हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों के संबंध में आयोग ने फैसला किया है कि परीक्षा के बाद एक कमेटी का गठन किया जाए। जिन अभ्यर्थियों की पहचान संदिग्ध है। उन्हें आयोग द्वारा गठित कमेटी के सामने असल आईडी प्रूफ लेकर पेश होना पड़ेगा। आयोग की कमेटी द्वारा क्लीयरेंस मिलने के बाद ही ऐसे अभ्यर्थी आगामी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

एक दिन पहले बस सुविधा की मांग

हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा होगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं। करीब दस लाख युवाओं द्वारा रोडवेज की बसों में सीट आरक्षित कर ली गई हैं। आयोग द्वारा सेंटर अलाट किए जाने के बाद प्रदेश भर से युवाओं की मांग आई है कि उन्हें 25 जुलाई को भी बस सुविधा प्रदान की जाए। प्रदेश में 2 लाख 30 के हजार के करीब युवा ऐसे हैं जिनके परीक्षा केंद्र सौ किलोमीटर के दायरे से बाहर बने हैं। ऐसे युवा एक दिन पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना चाहते हैं। आयोग के चेयरमैन ने युवाओं की इस मांग को लेकर आज परिवहन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। अब सरकार इस संबंध में फैसला करेगी।

सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगेंगे

सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) को लेकर प्रदेशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में कड़ा सुरक्षा पहरा होगा। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश भी दे दिए हैं। साथ ही, परीक्षा केंद्रों में जैमर स्थापित होंगे ताकि मोबाइल आदि नेटवर्क काम ना कर सकें। इस संदर्भ में शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हिदायतें दी हैं। उन्हें सीसीटीवी और जैमर स्थापित करने के लिए सेवा प्रदाता एजेंसियों को इसकी अनुमति स्कूलों से दिलवाना सुनिश्चित करने को कहा हे।

26 को नॉन वर्किंग-डे

शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करके 26 जुलाई को नॉन वर्किंग-डे घोषित करने को कहा है। सीईटी एग्जाम 26 व 27 जुलाई को होगा। दोनों ही दिन डबल शिफ्ट में ये एग्जाम होंगे। 27 को रविवार है। ऐसे में 26 जुलाई यानी शनिवार को भी अवकाश घोषित किया है। साथ ही, हिदायतें दी हैं कि जिन शिक्षकों की एग्जाम ड्यूटी नहीं है, उनकी दोनों ही दिन परीक्षा केंद्रों में एंट्री बैन रहेगी। अगर कोई शिक्षक बिना ड्यूटी के परीक्षा केंद्र में आता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

Advertisement
×