Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News : हरियाणा में डॉक्टरों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक

भाजपा-पाक के बीच तनाव के बीच प्रदेश सरकार बड़ा कदम
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 8 मई

Advertisement

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हरियाणा सरकार भी हाई अलर्ट पर है। सरकार ने डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है। डॉक्टरों व स्टॉफ की छुट्टियां भी रोक दी हैं। बहुत जरूरी या इमरजेंसी की स्थिति में छुट्टी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक से परमिशन लेनी होगी।

गत दिवस मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की आपात बैठक भी हो चुकी है। इस बैठक में सुरक्षा प्रबंधों पर भी चर्चा हुई और आगे की रणनीति भी तय की गई। सभी जिलों के डीसी के अलावा सभी रेंज के एडीजीपी/आईजी, पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को हिदायतें जारी की हैं। बुधवार को राज्य के सभी 22 जिलों में डिफेंस मॉक ड्रिल भी की जा चुकी है।

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक की ओर से सभी जिलों के सीएमओ (सिविल सर्जन) तथा प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को लिखित में आदेश जारी करके डॉक्टरों व पैरा-मेडिकल स्टॉफ को छुट्टियां मंजूर नहीं करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, सभी अधिकारियों को अपना मुख्यालय मेनटेन करने को कहा है। बिना मंजूरी के स्टेशन छोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। आपात स्थिति में अवकाश अनिवार्य है तो इसके लिए विभाग के महानिदेशक से मंजूरी लेनी होगी।

अस्पतालों में किए प्रबंध

सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। मॉक ड्रिल के दौरान भी अस्पतालों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड सिस्टम को जांचा जा चुका है। मॉक ड्रिल के दौरान कुछ शहरों में दिक्कतें भी सामने आईं। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन्हें तुरंत दुरुस्त करने को कहा है। अस्पतालों में जिस तरह से कोविड-19 के दौरान तैयारियां की गई थी, उसी तरह अब भी सभी प्रबंध करने को कहा है।

खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर

हरियाणा की खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से भी संपर्क साधा हुआ है। हर छोटे-बड़े इनपुट को गंभीरता से लिया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के लोग प्रदेश में भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं, कई सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

पुलिस बढ़ाएगी गश्त

हरियाणा पुलिस मुख्यालय से भी सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को गश्त बढ़ाने को कहा गया है। पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इंटर-स्टेट बार्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

Advertisement
×