Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

French government collapses: फ्रांस में 60 साल में पहली बार हुआ ऐसा, गिरी प्रधानमंत्री बार्नियर की सरकार

दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों अविश्वास प्रस्ताव पर एक साथ मिलकर मतदान किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फ्रांसीसी प्रधान मंत्री मिशेल बार्नियर। फोटो रॉयटर्स
Advertisement

पेरिस, 5 दिसंबर (एपी)

French government collapses: फ्रांस में पिछले 60 वर्षों में पहली बार नेशनल असेंबली के निचले सदन ने सरकार को गिराने का प्रस्ताव पास किया और अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Advertisement

फ्रांस के दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों ने बुधवार को बजट विवाद के कारण ऐतिहासिक अविश्वास प्रस्ताव पर एक साथ मिलकर मतदान किया, जिसके कारण प्रधानमंत्री माइकल बार्नियर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा।

‘नेशनल असेंबली' (फ्रांस की संसद) ने 331 मतों से प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके लिए कम से कम 288 मतों की जरूरत थी। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जोर दिया कि वह 2027 तक अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगे।

हालांकि, जुलाई के संसदीय चुनावों के बाद उन्हें दूसरी बार एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने की आवश्यकता होगी। मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि वे बृहस्पतिवार शाम को देशवासियों को संबोधित करेंगे। हालांकि उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

उम्मीद है कि तब तक बार्नियर औपचारिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। सितंबर में नियुक्त बार्नियर फ्रांस के आधुनिक गणराज्य में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं।

बार्नियर ने मतदान से पहले अपने अंतिम संबोधन में कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि फ्रांस और फ्रांसीसी लोगों की गरिमा के साथ सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रहेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह अविश्वास प्रस्ताव... हर चीज को और अधिक गंभीर और अधिक कठिन बना देगा। मुझे इस बात का पूरा यकीन है।''

Advertisement
×