Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- विकसित राष्ट्र के लिए भारत को हर साल 80 लाख Jobs पैदा करने की जरूरत

न्यूयॉर्क, 21 अप्रैल (भाषा) Employment in India: भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor – CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश (Developed Nation) बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

न्यूयॉर्क, 21 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Employment in India: भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor – CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश (Developed Nation) बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आने वाले 10-12 वर्षों में हर साल कम से कम 80 लाख नौकरियां (Jobs) पैदा करनी होंगी। इसके साथ ही सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product – GDP) में विनिर्माण (Manufacturing) की हिस्सेदारी को भी बढ़ाना आवश्यक होगा।

कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) में आयोजित ‘कोलंबिया भारत शिखर सम्मेलन-2025’ (Columbia India Summit 2025) को संबोधित करते हुए नागेश्वरन ने कहा, "हमारा दृष्टिकोण है कि 2047 तक भारत को 'विकसित देश' बनाना है, लेकिन भारत के विशाल आकार के कारण हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है – और वह है वैश्विक परिस्थितियों का अस्थिर रहना। अगले 10-20 वर्षों तक बाहरी वातावरण उतना अनुकूल नहीं रहेगा जितना पिछले तीन दशकों में था।"

उन्होंने कहा कि भारत चीनी मॉडल (Chinese Model) से सीख ले सकता है, खासकर कोविड महामारी (COVID-19 Pandemic) के बाद चीन ने विनिर्माण क्षेत्र में जबरदस्त प्रभुत्व (Manufacturing Dominance) हासिल किया है।

नागेश्वरन ने यह भी कहा कि भारत को अब कृत्रिम मेधा (Artificial Intelligence – AI), प्रौद्योगिकी (Technology) और रोबोटिक्स (Robotics) जैसी चुनौतियों से जूझना होगा, जिनका सामना पिछली सदी में कई विकसित देशों को नहीं करना पड़ा था।

उन्होंने चेताया कि "AI जैसे तकनीकी विकास की वजह से कई प्रारंभिक स्तर की नौकरियां (Entry-level Jobs) या कम-तकनीकी सेवाएं (Low IT-enabled Services) समाप्त हो सकती हैं, जिससे भारत की जनसंख्या के एक बड़े हिस्से की रोजगार संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं।"

Advertisement
×