Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बाइडेन ने एक दिन में 1500 लोगों की सजा कम की, 39 को दी माफी

वाशिंगटन, 12 दिसंबर (एजेंसी)अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान जेल से रिहा कर घर में नजरबंद किए गए लगभग 1500 कैदियों की सजा कम कर दी और अहिंसक अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
वाशिंगटन, 12 दिसंबर (एजेंसी)अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान जेल से रिहा कर घर में नजरबंद किए गए लगभग 1500 कैदियों की सजा कम कर दी और अहिंसक अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए 39 अमेरिकियों को माफी प्रदान की। आधुनिक इतिहास में एक दिन में की गई यह सबसे बड़ी क्षमादान कार्रवाई है। बाइडेन ने बृहस्पतिवार को सजा कम करने की घोषणा की और यह आदेश उन लोगों पर लागू होगा, जिन्होंने रिहा होने के बाद कम से कम एक साल तक घर में नजरबंद रहने की सजा काटी है। बताया जाता है कि जेल में वायरस फैलने का खतरा बहुत ज्यादा था और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ कैदियों को रिहा कर उन्हें घर में नजरबंद रखा गया था। एक समय ऐसा था जब पांच में से एक कैदी को कोरोनावायरस था। बाइडेन ने कहा कि वह आने वाले सप्ताह में और कदम उठाएंगे तथा क्षमादान याचिकाओं की समीक्षा करना जारी रखेंगे। अमेरिका के इतिहास में क्षमादान की दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई बराक ओबामा के शासनकाल में हुई थी। ओबामा ने 2017 में 330 आरोपियों को माफ किया था। बाइडेन ने एक बयान में कहा, 'अमेरिका का निर्माण संभावना और दूसरा अवसर देने पर आधारित है।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति के रूप में मुझे उन लोगों पर दया दिखाने का सौभाग्य मिला है, जिन्होंने पश्चाताप और पुनर्वास की क्षमता दिखाई है।'
Advertisement

Advertisement
×