Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घग्गर के निकट Ambala-Parwanooबाईपास मंजूर

Zirakpur में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, 11 साल से अटकी परियोजना को केंद्र की हरी झंडी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र

जीरकपुर, 9 अप्रैल

Advertisement

चंडीगढ़-पंचकूला के एंट्री पॉइंट जीरकपुर में ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। अम्बाला से आते हुए घग्गर के निकट पिछले 11 वर्षों से अटकी जीरकपुर बाईपास सड़क परियोजना के निर्माण को केंद्र ने बुधवार को हरी झंडी दे दी। छह लेन वाला जीरकपुर बाईपास 19.2 किलोमीटर लंबा होगा। यह एनएच-7 (जीरकपुर-पटियाला) के जंक्शन से शुरू होगा और एनएच-5 (जीरकपुर-परवाणू) के जंक्शन पर समाप्त होगा।

प्रोजेक्ट की कुल लागत 1878.31 करोड़ रुपये निर्धारित की गयी है और यह हाइब्रिड एन्यूटी मोड पर बनाया जाएगा। हाइब्रिड एन्यूटी मोड के तहत सार्वजनिक निजी साझेदारी में सड़क परियोजनाओं का विकास किया जाता है। परियोजना का उद्देश्य ट्राईसिटी यानी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करना है। इससे जीरकपुर और आसपास के क्षेत्रों में रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। हिमाचल और पंजाब के बीच आवागमन आसान और तेज हो जाएगा।

आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में नये रेल प्रोजेक्ट

नयी दिल्ली (एजेंसी) : मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 104 किलोमीटर लंबे तिरुपति-पाकला-कटपडी एकल रेल लाइन खंड के दोहरीकरण को भी मंजूरी दी है। सरकारी बयान के अनुसार, इस परियोजना की कुल लागत 1,332 करोड़ रुपये होगी। कोयला, कृषि वस्तुओं, सीमेंट और अन्य खनिजों जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है। यह पर्यटन क्षेत्र के लिए भी अहम है।

Advertisement
×