टी20 विश्व कप : भारतीय पेस के आगे आयरलैंड पस्त
न्यूयॉर्क, 5 जून (एजेंसी) भारत के तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 96 रन पर समेट दिया। इस लक्ष्य को आसानी...
Advertisement
न्यूयॉर्क, 5 जून (एजेंसी)
भारत के तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 96 रन पर समेट दिया। इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रन (रिटायर्ड हर्ट) की पारी खेली। ऋषभ पंत नाबाद 36 रन बनाये। इससे पहले, भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया।
Advertisement
Advertisement
×