सुरूचि ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हासिल किये 2 स्वर्ण पदक
भिवानी, 27 जनवरी (हप्र) खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ियों ने समय-समय पर अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। गुरू द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी सुरूचि ने तमिलनाडु...
Advertisement
भिवानी, 27 जनवरी (हप्र)
खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी के खिलाड़ियों ने समय-समय पर अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है। गुरू द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी सुरूचि ने तमिलनाडु में जारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग की अंडर-18 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते हैं।
Advertisement
उन्होंने बताया कि सुरूचि एक होनहार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले भी कई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियागिताओं में 16 पदक जीते हैं। उन्होंने बताया कि जिसमें वर्ष 2023 में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 6 गोल्ड, 7 सिल्वर व 3 ब्रांज मेडल थे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सुरूचि ने एक सिल्वर मेडल जीतकर विश्व स्तर पर भिवानी का नाम रोशन कर चुकी है।
Advertisement
×