Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीएम मोदी ने साकार किया समृद्ध, सुरक्षित और विकसित भारत का स्वप्न : अमित शाह

जयपुर के दादिया गांव में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जयपुर में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। -प्रेट्र
Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया को अब स्पष्ट संदेश मिल चुका है कि किसी को भी भारत, उसकी सीमाओं या उसकी सेनाओं से छेड़खानी नहीं करनी चाहिए और जो ऐसा करेंगे, उनको परिणाम भुगतने होंगे। शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का संदर्भ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का सबसे बड़ा कार्य किया है।

कांग्रेस के शासनकाल में देश में लगभग हर दिन आतंकी हमले होते थे। अब ऐसा नहीं है। पहले उरी में हमला हुआ तो मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा में हमला हुआ तो एयर स्ट्राइक की और पहलगाम में (आतंकियों ने) हमला किया तो ऑपरेशन सिंदूर चलाया तथा पाकिस्तान में जाकर आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिए और एक मजबूत संदेश पूरी दुनिया को दिया है कि भारत के नागरिक, भारत की सेना और भारत की सीमा... इसके साथ छेड़खानी नहीं करना चाहिए वरना नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने यह संदेश देकर एक समृद्ध, सुरक्षित और विकसित भारत के स्वप्न को सच्चाई में बदलने का, जमीन पर उतारने का काम किया है।’

शाह अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर जयपुर के दादिया गांव में ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 100 वर्ष सहकारिता के हैं। देश के हर गांव, गरीब और किसान तक सहकारी आंदोलन को पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है।

Advertisement
×