Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 6 की ऑफिशियल जर्सी और ट्रॉफी लांच

अम्बाला शहर, 31 मार्च (हप्र) इस वर्ष होने जा रहे 4 दिवसीय जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-6 की जर्सी और ट्रॉफी लांच कर दी गई है। इसके लिए पीकेआर जैन स्कूल के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में सोमवार को जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 6 की ट्राफी लांच करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 31 मार्च (हप्र)

इस वर्ष होने जा रहे 4 दिवसीय जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-6 की जर्सी और ट्रॉफी लांच कर दी गई है। इसके लिए पीकेआर जैन स्कूल के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नवकार मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी पीकेआर जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रबंधक समिति का स्वागत श्री मणिभद्र वीर यंग सोसायटी के सदस्यों द्वारा किया गया। धर्मपाल जैन के साथ स्कूल की प्रबंधक समिति ने दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में इस वर्ष होने जा रहे जेसीपीएल सीजन 6 के सभी स्पॉन्सर उपस्थित रहे। सोसायटी के प्रधान भविक जैन ने बताया कि श्री मणिभद्र वीर यंग सोसायटी अंबाला की पहली ऐसी संस्था है, जिसने अंबाला में डे-नाइट टूर्नामेंट करवाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाना और आपसी भाईचारा बढ़ाना है। सचिव नवयम जैन ने बताया कि इस सीजन में 8 टीम और 104 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह खेल 2 से 6 अप्रैल तक पीकेआर जैन वाटिका में खिलाया जाएगा। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के सचिव ऋषभ जैन भी सोसायटी द्वारा करवाये जा रहे कार्यों का अनुमोदन किया। कार्यक्रम में 8 टीम एसएस सुपरकिंग्स, दी चैम्पियंस, महावीर के दीवाने, दी हसलर्स, गंगा ओम अरुण लायंस, नॉवल्टी फाइटर, दी गोल्डन ईगल, राइजिंग स्टार्स के कप्तान और स्पान्सर ने 13-13 प्लेयर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 8 टीम नॉवल्टी हस्टलर्स, दी अनस्टॉपेबल, दी चैम्पियंस, गंगा ओम अरुण चैलेंजर्स, जेएमएस वारियर्स, एमके नाइट राइडर, आरके ज्वेल्स इलेवन, टोजो टाइटन्स के कप्तान और स्पान्सर मौजूद रहे। सोसायटी के सचिव ने बताया कि इस बार वुमैन जेसीपीएल लीग भी करवाई जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×