Advertisement
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘वे रिकॉर्ड और उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे- लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए। मैं वो संघर्ष याद रखूंगी जिन्हें किसी ने नहीं देखा, खेल के इस प्रारूप को आपने अटूट प्यार दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट शृंखला के बाद आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सब से गुजरते हुए देखना सौभाग्य की बात है।’ उन्होंने कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की आैर लिखा, ‘मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद कपड़ों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है। इसलिए मैं बस, इतना कहना चाहती हूं कि आपने इस अलविदा के हर पल को कमाया है।’
Advertisement
Advertisement
×